Saturday, February 15, 2020

Vo pyar khau se launga | hindi shayari | urdu shayari |वो प्यार कहा से लाऊंगा

"तुम से कितना प्यार है ये अब कैसे बता पाऊंगा
तुम सास की तरह हो बिना सास के कैसे रह पाऊंगा
पता नहीं क्या चल रहा इन हवाओं में
सब उड़ रहा तुमसे मेरा वो अपनापन और वो विश्वास
अब तो मुझे डर है तुम्हारा बचा हुआ प्यार अब कहा छिपाऊंगा

बड़ा खूबसूरत था वो  8 साल जो हमने साथ बिताए थे
जो एक सपने की तरह बित गया
तुम्हे एक बात बताऊं........?
अब बड़ा कठिन लगता है एक दिन
जरा सोचो पूरा उम्र  कैसे बिताऊंगा

तुम्हारे लिए कितना आसान था न
मेरे पास से उठे और किसी और के बहो में
सुकून से सो गए
एक बात पूछूं........?
अब पूरा उम्र मै ये सुकून कहा से ले आऊंगा

तुम्हे पता है .........?
आज भी धड़कने है बढ़ जाती
नशो की लहू है जम जाता
आखे भी जाती पथरा
जब भी याद है तेरे साथ बिताया एक कतरा
अब तू ही बता .......?
वो लम्हा कहां से लाऊंगा
वो खुशी कहा से लाऊंगा
अब वो प्यार कहा से लाऊंगा"
                         -@pjhalu

https://pradeepkumarjhalu.blogspot.com/

Sunday, February 9, 2020

Ro dunga | teri yaad bahut aati hai maa |Hindi/urdu shayari,kavita,poetry |जब कभी अकेला महसूस करता हूं । तेरी याद बहुत है आती मां ||

"जब कभी अकेला महसूस करता हूं ।
तेरी याद बहुत है आती मां
सोचता हूं तुमसे बात करू
पर डरता हूं कही रो दूंगा ।।

मुझे पता है तुझे पता है ।
अगर कभी मै रो दूंगा ।।
तेरी आंखें में भी आंसू दे दूंगा।
ऐसा देख हो सकता है बाबूजी की भी आंखे नीर की बीज बो देगा ।।
अगर ऐसा हुआ कभी, पूरा घर वेदना में रो देगा ।।
फिर क्या होगा ?

कुछ सूख खोएगा , कुछ चैन खोएगा
फिर शारी दुनिया, मै अपनी खो दूंगा

बस इसलिए call नहीं करता ऐ मां मै,
डर लगता कि रो दूंगा ।।
बस इसलिए call नहीं करता ऐ मां मै,
डर लगता कि रो दूंगा
तुम्हे पता मां ! ये जिंदगी

रोज़ सताती , रोज़ दिखाती
कुछ न कुछ दिवा सपने ऐ मां
मै उससे कुछ ज्यादा ही करता
जितना है वो मुझसे बतलाती ।
पास बुलाती ललचाती
फिर दुदकार के भगा देती ऐ मां
अब तू ही बता क्या है इसमें मेरी गलती एय मां

जब भी अकेला महसूस करता हूं
तेरी बड़ी याद है आती ए मां।।
काफी समय से दूर हूं ।
डरता हूं कुछ ना कर पाया, तो सब कुछ खो दूंगा।।

बस इसलिए call नहीं करता ऐ मां, डर लगता हैं कि रो दूंगा।
बस इसलिए call नहीं करता ऐ मां, डर लगता हैं कि रो दूंगा ।।"
-@pjhalu

बेघर बना के मुझे
उस घर को आसुओं और मायूसी से सजा रहे