Thursday, February 28, 2019

भारतवाशियों से एक अपील


friends
मै भारत का आम नागरिक होने के नाते मै पूरे देशवासियों से निवेदन करना चाहतT हूं कि आज देश का मौहल नाजुक है इसलिए हमे सावधानी से काम लेना चाहिए। मैं दो दिन से नोटिस कर रहा हु लोग बिना सोचे समझे कुछ भी शेयर कर रहे है आज कल ये जो हो रहा सायोकोलॉजिकल वार हो रहा और इससे डाटा (data)
इक्कठा किया जा रहा और लोगो के भावनाओ को समझने की कोशिश की जा रहा और उसके हिसाब से ही इंडियन govt ya पाकिस्तान govt step ल रही है पाकिस्तान तो हार मान ली है और बिल्कुल भी युद्ध नहीं चाहती क्योंकि उसे पता है वो जीतेगा नहीं और वो हर संभव प्रयास कर ये वार टल जाए ।
लेकिन देश का ये गलत उत्साह भारत को भी ज्यादा नुकसान करा सकता है देखिए मै मोदी की बहुत बड़ी फैन हूं लेकिन govt एक से बढ़कर नए नए गलत निर्णय लेती जा रही शायद चाहती भी ना हो लेकिन देश में उबाल है लोग भी भेड़ बकरियों की तरह बस बिना सोचे समझे एकही तरफ सोच रहे है इसमें देश हीत मे कम और वोट बैंक के लिए ज्यादा फैसले लिए जा रहे है जरा सोचिए जिस तरह के अग्रेशन में फैसले लिए जा रहे इससे देश को कुछ मिलता दिख रहा है जरा सोचिए अगर युद्ध होता है तो क्या होगा हमरी सेना पाकिस्तान से बड़ी, हमरी इकोनॉमी पाकिस्तान से बड़ी, हमरी देश की जनसंख्या पाकिस्तान से बड़ी हमरी देश का क्षेत्रफल बड़ा है । हमारे पास खोने को बहुत कुछ है हम दुनिया 6 बड़ी धनवान देश है जाहिर सी बात है कि नुकसान भी सबसे ज्यादा हमारा ही होगा ये प्रकृति का नियम है रही बात पाकिस्तान का उनके पास कुछ भी नहीं है खोने को वो पैदा ही होते है मारने के लिए तभी तो दुनिया में सबसे ज्यादा सुसाइड बॉम्बर वहीं पैदा होते है और दुनिया के P-5 कंट्री भी यही चाहता दुनिया में तनाव रहे ताकि उनका हथियार विकता रहे अगर आप थोड़ा भी अपडेट रहते है दुनिया से तो आप देख सकते है वो चुपचाप देख रहे और कुछ जैसे china पाकिस्तान को पुस कर रहा और अमेरिका इंडिया को और ये सबको पता है युद्ध के बात क्या होने वाला आप लोग इमरान खान के मुंह से सुन ही चुके होंगे ।।
Aukhe खोलिए और देखिए पता नहीं क्यों नहीं दिख रहा चुनाव है और उसे भुनाने की कोशिश हो रही और आप लोगो को लग रहा को देश मुह तोड़ जवाब दे रहा क्योंकि अगर ये सब नहीं रुका तो कुछ दिन बाद ऐसा ना हो कि हम अपसोस करे और सरकार और बुदधिजीवियों को गाली दे ये सब गलत हो गया और कोई रोका क्यों नहीं
तब तक बहुत देर हो चूका होगा I मै लोगो से उम्मीद करता हु एक रेस्पोंसिबल नागरिक बने I बदला लेने की बहुत तरिके है IIII